बांदरी बनी नई तहसील, केबिनेट से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का प्रस्ताव पारित हुआ
सागर। सागर जिले में बांदरी को नवीन तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश मंत्री परिषद ने स्वीकृत किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में बांदरी बनी नई तहसील। कुल 28 पटवारी हल्का होंगे बांदरी तहसील में। तहसीलदार सहित 14 कर्मियों का स्टाफ स्वीकृत किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।