पत्रकरो के महाकुम्भ में 51 जिलो के पत्रकार हुए समानित।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न।
खंडवा। पत्रकारो के महाकुम्भ में रविवार 51 जिलो के वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की।आयोजन था
मध्यप्रेदश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का,जो गौरी कुंज सभाग्रह में मुख्य अतिथियों के सानिघ्य में आयोजित हुआ।संघ के जिला प्रवक्ता विशाल नकुल ने बताया कि पूर्व विधायक व मध्यप्रदेश केशरी, स्वर्गीय हुकुमचंद यादव की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में 51 जिले के लगभग 150 पत्रकारो ने शिरकत की।इंदौर,देवास, रतलाम,बड़वाह,ओम्कारेश्वर,भोपाल,हरदा,बुरहानपुर,खरगौन, बड़वानी सहित कई जिलों से आये चयनित पत्रकारो का सम्मान कर उनके कार्यो की सराहना की।