Wednesday, March 22, 2023

पत्रकरो के महाकुम्भ में 51 जिलो के पत्रकार हुए समानित

 पत्रकरो के महाकुम्भ में 51 जिलो के पत्रकार हुए समानित।


मध्यप्रदेश मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न।


खंडवा। पत्रकारो के महाकुम्भ में रविवार 51 जिलो के वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की।आयोजन था

मध्यप्रेदश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का,जो गौरी कुंज सभाग्रह  में  मुख्य अतिथियों के सानिघ्य में आयोजित हुआ।संघ के जिला प्रवक्ता विशाल नकुल ने बताया कि पूर्व विधायक व मध्यप्रदेश केशरी, स्वर्गीय हुकुमचंद यादव की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान  समारोह में 51 जिले के लगभग 150  पत्रकारो ने शिरकत की।इंदौर,देवास, रतलाम,बड़वाह,ओम्कारेश्वर,भोपाल,हरदा,बुरहानपुर,खरगौन, बड़वानी सहित कई जिलों से आये चयनित पत्रकारो का सम्मान कर उनके कार्यो की सराहना की।

Applicant for district Sainik Board

 This article is being submitted to District Sainik Board, Bhopal for information. In which the applicant Devanand Patil's s/o Sheshrao Patil who has retired from the army, whose army no. 14825848-P wants to inform the Sainik Board that his daughter's name Kashish has been registered in his pension book. Those who request the Sainik Board that the daughter's full name should be registered with Kashish Patil surname.

जिला सैनिक बोर्ड भोपाल को सूचना हेतु आवेदन

 जिला सैनिक बोर्ड भोपाल को सूचना हेतु यह आर्टिकल प्रस्तुत किया जा रहा है ।

जिसमे आवेदक देवानंद पाटिल पिता शेषराव पाटिल जो सेना निवृत हो चुके है , जिनका आर्मी न 14825848-P जो सैनिक बोर्ड को सूचित करना चाहते है कि इनके पेंसन    बुक में बेटी का नाम कशिश दर्ज हुआ है। जो कि सैनिक बोर्ड से निवेदन करते है कि बेटी का पूरा नाम कशिश पाटिल सरनेम के साथ दर्ज किया जाए ।

बांदरी बनी नई तहसील

 बांदरी बनी नई तहसील, केबिनेट से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का प्रस्ताव पारित हुआ


सागर। सागर जिले में बांदरी को नवीन तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश मंत्री परिषद ने स्वीकृत किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में बांदरी बनी नई तहसील। कुल 28 पटवारी हल्का होंगे बांदरी तहसील में। तहसीलदार सहित 14 कर्मियों का स्टाफ स्वीकृत किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

रेलवे बोर्ड ने यह लिया फैसला

 बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को प्री बुक की गई टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा।

नए आदेश के मुताबिक इकनॉमी क्लास सीट का ये किराया, सामान्य एसी-3 से कम किया गया है। हालांकि पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक सकरुलर जारी किया था, उसमें एसी थ्री इकोनॉमी कोच और एसी थ्री कोच का किराया बराबर कर दिया था। नए सकरुलर के मुताबिक किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले ही तरफ कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी।
दरअसल इकनॉमी एसी-3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है। इकनॉमी एसी-3 कोच की शुरूआत शयनयान श्रेणी के यात्रियों को ‘सबसे अच्छी और सबसे सस्ती एसी यात्रा’ मुहैया कराने के लिए हुई थी। इन कोच का किराया सामान्य एसी-3 सेवा के मुकाबले 6-7 प्रतिशत तक कम रहता है।

.पटाखा फैक्ट्री में आग

 कांचीपुरम कलेक्टर एम. आरती ने बताया कि फैक्ट्री में 25 लोग काम कर रहे थे। उधर, फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के DGP आभास कुमार ने बताया कि धमाके से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई।फायर सर्विस की टीम और जिला पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

Friday, April 3, 2020

वैकल्पिक चिकित्सा का उपयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा के तौर पर मध्यप्रदेश में लोगों को आयुष की दवा भी दी जा रही है। करीब 6 लाख लोगों को इसका डोज़ दिया जा चुका है। इसके साथ, ही शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए 17 लाख 50 हजार लोगों को होम्योपैथी की दवा भी दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में फसलों की कटाई और गेहूँ खरीदी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी। श्री चौहान ने बताया कि स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों की कोर कमेटी भी तैयार की गई है। कोरोना से निपटने के लिए जन अभियान परिषद को सक्रिय किया जा रहा है। एनसीसी और एनएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्राम स्तर तक सेवाभावी व्यक्तियों के सहयोग से एक मजबूत तंत्र खड़ा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को विश्वास ‍दिलाया कि इंदौर के साथ ही मध्यप्रदेश में जनसहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने में हम सफल हो जायेंगे। 


क्वारेंटाइन की निरंतर कार्यवाही


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि तब्लीगी जमात में शामिल होकर मध्यप्रदेश लौटे व्यक्तियों को क्वारेंटाइन में रखने की कार्यवाही की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में 31 हजार व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 16 हजार की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है। होटलों और मैरिज गार्डन को क्वारेंटाइन स्थल में तबदील किया गया है। चिन्हित लोगों को सर्विलेंस में दिया गया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों की आवाजाही को रोका गया है। नागरिकों को अत्यावश्यक सेवाएं मिल रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसमें जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री की अधिकारियों से चर्चा


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा राज्य, जिला, विकासखंड और थाना स्तर पर विभिन्न समुदायों के प्रमुख लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। जिला स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट टीम को सक्रिय किया जाए। इसमें स्वैच्छिक संगठन शामिल किए जाएं। उपचार के स्तर पर दवाओं की आपूर्ति और जाँच की सुविधाएँ बढ़ाकर मध्यप्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पाने का ऐसा कार्य किया जाए, जिससे मध्यप्रदेश इस संकट से उबरने के प्रयासों का मॉडल बने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैंकों के साथ बैठक अयोजित करने, अनाज के लिए खरीदी केन्द्र बढ़ाने और विभिन्न वर्गों के हित में कार्य के लिए विभागों को समन्वय बढ़ाकर कार्य करने के निर्देश दिए।


पत्रकरो के महाकुम्भ में 51 जिलो के पत्रकार हुए समानित

 पत्रकरो के महाकुम्भ में 51 जिलो के पत्रकार हुए समानित। मध्यप्रदेश मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह सम्प...